निदेशक महोदय का संदेश
वापस जाएंप्रभावकारी संचारी रोग नियंत्रण प्रभावकारी प्रतिक्रिया प्रणाली पर एवं प्रभावकारी प्रतिक्रिया प्रणाली प्रभावकारी रोग सर्वेक्षण पर आधारित है । संचारी रोगों के संबंध में प्राथमिेकता से कार्यवाही करने के लिये सूचना उपलब्ध करवाने हेतु क्रियात्मक सर्वेक्षण प्रणाली की आवश्यकता है, जन स्वास्थ्य हेतु निर्णय लेने के लिये यह एक निर्णायक उपकरण है ।
नवम्बर-2004 में विश्व बैंक की सहायता के साथ रोगों के प्रकोप की तीव्रता से जांच एवं प्रतिक्रिया हेतु आई.डी.एस.पी. की शुरूआत की गई थी । 12वें प्लान के दौरान राष्ट््रीय स्वास्थ्य मिशन के अंर्तगत इसे आई.डी.एस.पी. में परिवर्तित कर दिया गया ।
आई.डी.एस.पी. का मूल उद्देश्य विकेन्द्रीकरण प्रयोगशाला पर आघारित आई.टी. समर्थित रोग सर्वेक्षण प्रणाली को प्रकोप के समय प्रशिक्षित शीघ्र प्रतिक्रिया दल द्वारा महामारी प्रवत रोगों के संचालन, जांच एवं तुरन्त प्रतिक्रिया को सुदृढ़ बनाना है ।
लगभग 11 वर्ष के कम समय में ही आई.डी.एस.पी. द्वारा महत्वपूर्ण संरचना एवं कार्यात्मक गतिविधियों में उपलब्धियाॅं हासिल की गई । सभी 36 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में राज्य/जिला सर्वेक्षण इकाईयाॅं एवं शीघ्र प्रतिक्रिया दल कार्यरत हैं । नेशनल इन्फार्मेटिक्स सैंटर ;एन.आई.सीद्ध एवं इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन की सहायता से आंकड़ों की प्रविष्टियों, प्रशिक्षण, वीडियो कान्फ्रेन्सिंग तथा प्रकोप पर चर्चा करने हेतु सभी राज्यों/जिलों के मुख्यालयों एवं प्रमुख संस्थानों को आई.टी नेटवर्क द्वारा जोड़ा जा रहा है ।
आई.डी.एस.पी. देश के लगभग 91 प्रतिशत जिलों से आई.डी.एस.पी. र्पोटल द्वारा साप्ताहिक रोग सर्वेक्षण आंकड़े प्राप्त करने में सक्षम है । रिर्पोट करने वाली ईकाईयाॅं जैसे उप-केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सरकारी एवं प्राईवेट अस्पताल तथा मैडिकल काॅलेज से महामारी प्रवृत रोगों से संबंधित आंकडे एकत्रित किये जा रहे हैं । एस.एस.यू/डी.एस.यू. द्वारा साप्ताहिक आंकड़ों का विश्लेषण किया जाता है । जब भी कभी रोगों की प्रवृति उभरती है, शीघ्र प्रतिक्रिया दल द्वारा प्रकोप के नियंत्रण एवं निदान हेतु छानबीन की जाती है । केवल वर्ष 2015 में देश में आई.डी.एस.पी. के द्वारा कुल 1935 रोगों की सूचना प्राप्त हुई व प्रतिक्रिया की गई ।
हाल ही में 26 नवम्बर से 8 दिसम्बर 2015 तक राष्ट््रीय एवं अंर्तराष्ट्र्ीय विशेषज्ञों के साथ संयुक्त संचालन मिशन द्वारा आई.डी.एस.पी. की प्रारम्भ से लेकर उपलब्धियों के मूल्यांकन तथा राष्ट््रीय, राज्य एवं जिला स्तर पर आई.डी.एस.पी कार्यक्रम को क्रियान्वित करने हेतु 12वीं पंचवर्षीय योजना के लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा की गई । मिशन द्वारा सर्वेक्षण के सभी क्षेत्रों प्रयोगशाला नेटवर्क, सूचना प्रणाली, आधारिक़ संरचना, संचालन, वित्त एवं जन संसाधन में आई.डी.एस.पी. की प्रगति की समीक्षा की गई । इसके द्वारा वर्तमान माॅडल में वांछित बदलाव तथा मूल्यांकन के आधार पर प्राथमिक क्रिया योजना के सुझाव में परामर्श मिलेगा ।
आई.डी.एस.पी. टीम को उनके प्रयत्नों एवं उपलब्धियों के लिये मेरी और से बधाई । मुझे आशा है कि पाठकों को इस वेबसाईट पर सूचनात्मक एवं सहायक सामग्री उपलब्ध होगी ।